जोगिंदर नगरन्यूज़

12 साल बाद फिर फोगला गांव में पहुंची HRTC बस, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

जोगिन्दर नगर उपमंडल की पीपली पंचायत में कुराटी से सलेरा फोगला गांव में 12 साल बाद फिर परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होगी। इसके लिए परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने सड़क पर बस ट्रायल शुरू कर दिए हैं।

शुक्रवार और शनिवार को जब लोगों ने रूट पर एचआरटीसी की बस देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जोगिंद्रनगर बस अड्डा से करीब 26 किलोमीटर दूर कुराटी-ढगौण रूट पर चल रही निगम की बसों को सलेरा, फोगला गांव में विस्तार किया जाएगा। इसका दोनों गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। ढगोण से फोगला की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है, जहां बस सेवाएं नहीं होने से ग्रामीण पैदल सफर करने को मजबूर हैं।

युवक मंडल पिपली के प्रधान सोनू ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है कि निगम की जो बसें जोगिंद्रनगर से झगोण तक चलती हैं, वह फोगला गांव तक चलाई जाएं।

Hi, I’m ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *