जोगिंदरनगर (12 जुलाई, बुधवार): भालारिहड़ा से वापस जोगिंदरनगर लौटकर आ रही बस में बैठी सवारियों में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब बस की ब्रेक फेल हो गई। तीखे मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण बस का एक टायर सड़क से बाहर निकल गया। मगर गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
बुधवार सुबह जोगिंदरनगर से भाला रिहड़ा रूट पर चलने वाली बस जब भालारिहड़ा से वापस जोगिंदरनगर लौट रही थी, तो भालारिहड़ा के करीब तीखे मोड़ पर बस की ब्रेक फेल हो गई। बस का अगला एक टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत यह रही कि बस का अगला कुछ हिस्सा जमीन में बैठ गया, जिस बजह से बस रुक गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दौरान बस में करीब 20 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। मगर कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल जरूर रहा।