Featuredजोगिंदर नगरहादसा

दुःखद खबर: नहीं रहे चडोंझ के सुरेंद्र, कुल्लू में आई बाढ़ में हुए थे लापता

जोगिन्दरनगर (14 जुलाई, शुक्रवार): उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के चडोंझ गांव से संबंध रखने वाले सुरेन्द्र उर्फ़ सुंदर बीते दिनों जिला कुल्लू में आई बाढ़ की वजह से लापता थे। आज शुक्रवार को उनक निधन की सूचना मिली है।

लगातार दूसरे दिन जोगिंदरनगर क्षेत्र और द्रुब्बल पंचायत के लिए यह दूसरी दुःखद खबर आई है। बता दें कि ग्राम पंचायत द्रुब्बल के ही नागण से पिछले कल एक युवक के निधन की सूचना मिली थी। आज पुनः लापता दूसरे नौजवान युवक सुंदर की दुखद मृत्यु की सूचना मिली है। इन नौजवान युवकों के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।

बता दें कि ग्राम पंचायत द्रुब्बल के चड़ोंझ गांव के सुरेंद्र, नागण गांव के लवकेश और कुनकर गांव के नरेंद्र ठाकुर कुल्लू में आई बाढ़ के दौरान लापता हो गए थे। लवकेश और सुरेंद्र की मृत्यु की खबर आई है। जबकि नरेंद्र ठाकुर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

Hi, I’m ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *