अब बिना शुल्क चुकाए नहीं पार्क कर सकेंगे गाड़ी, बूम बैरियर से होगा प्रवेश

नगर परिषद जोगिंदर नगर की पार्किंग में अब वाहनों का प्रवेश बूम बैरियर से होगा। पार्किंग शुल्क अदा करने पर वाहन मालिकों को विशेष टैग मिलेगा।

इसे वाहन के फ्रंट शीशे पर चिपकाना होगा। पार्किंग गेट पर वाहन के खड़े होते ही टैग स्वचालित मशीन से स्कैन होगा और बूम बैरियर खुलेगा। पार्किंग शुल्क अदा न करने वालों पर नकेल कसने के लिए पहली बार डिजिटल तकनीक का सहारा नगर परिषद ने लिया है।

इसके लिए करीब दो लाख रुपये खर्च किए गए हैं। जिन वाहनों में टैग नहीं होगा वे पार्किंग स्थल में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे। नगर परिषद की एकमात्र पार्किंग में वाहनों को प्रवेश से रोकने के लिए रस्सी लगाई गई थी। रात के अंधेरे में कई बार स्थानीय वाहन मालिक बिना शुल्क अदा किए भी गाड़ियां पार्क कर जाते हैं।

इससे नगर परिषद को रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके समाधान को लेकर अब बूम बैरियर स्थापित कर दिया गया है। नगर परिषद जोगिंदर नगर के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने कहा कि बूम बैरियर से वाहनों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है। पहली बार बिना शुल्क से वाहन पार्क करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा लिया गया है।

Leave a Comment