जोगिन्द्रनगर उपमंडल के सारली गांव के अभिनव जमवाल का चयन आईआईटी रूडकी (IIT Roorkee) में होने से उसके गांव और जोगिंदर नगर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
अभिनव जमवाल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल जोगिंदरनगर से पूरी की है। जबकि जमा एक असेन्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर तथा जमा दो की पढ़ाई न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर से पूरी की।
उसके बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई राजकीय अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीचयूट ऑफ इंजीनियर एंड टेक्नोलोजी प्रगतिनगर शिमला हिमाचल प्रदेश और एमटेक की पढ़ाई जेएनयू दिल्ली से इसी वर्ष पूरी की है। अभिनव अब पीएचडी की पढ़ाई आईआईटी रूडकी से पूरी करेगा।
अभिनव के पिता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर में व माता ललिता कुमारी शिक्षा विभाग जोगिंदर नगर में ही लेक्चरर के पद पर तैनात है। अभिनव ने अपनी इस उपब्लिध का श्रेय अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को दिया है।