जोगिन्दर नगर: उपमंडल में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शनिवार रात को पेश आया है। ग्राम पंचायत दारट के भरोलू गाँव के पास देर रात एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ढांक से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुखद घटना से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति मकड़ेना में सवारियां छोड़ कर वापिस अपने घर मैण भरोला वापिस लौट रहा था कि रात करीब 11:30 बजे अचानक यह हादसा हो गया।
दुखद पहलू यह रहा कि मृत व्यक्ति की बेटी की अगले महीने ही शादी थी तथा शादी की तैयारियां भी चल रही थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंज़ूर था।